Prime Minister Narendra Modi has expressed grief over the death of former Gujarat Chief Minister Keshubhai Patel. The PM said that Keshubhai had prepared many small workers including me. After the death of Keshubhai, PM Modi looked very emotional, PM Modi said that he was like a father to me, everyone liked his amiable nature. His death is an irreparable loss.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के निधन पर दुख जताया है. पीएम ने कहा कि केशुभाई ने मेरे सहित कई छोटे कार्यकर्ताओं को तैयार किया था. केशुभाई के निधन से पीएम मोदी काफी भावुक नजर आए पीएम मोदी ने कहा कि वो मेरे लिए पिता के समान थे,सभी को उनका मिलनसार स्वभाव पसंद था. उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है.
#KehsuBhaiPatel #PMModi